नोखा: रास्ता रोककर युवक पर लाठी से हमला, मामला दर्ज

नोखा: रास्ता रोककर युवक पर लाठी से हमला, मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ सरेराह मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित सुंदरलाल विश्नोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 6 जुलाई रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब सुंदरलाल माडिया गांव से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में भारमल पुत्र फूसाराम ने उसे रोक लिया और कहासुनी के बाद लाठी से हमला कर दिया। मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आईं और वह सड़क पर गिर पड़ा।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर भारमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






