बीकानेर: पानी में डूबने से युवक की मौत, काम करते समय हुआ हादसा
बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में खेत में काम करते समय डिग्गी में गिरने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टीकमराम के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर: पानी में डूबने से युवक की मौत, काम करते समय हुआ हादसा
बीकानेर। जिले के पुगल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खेत में काम करते समय डिग्गी में गिरने से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई।
यह घटना एसडीएच पूगल के पास की है। इस संबंध में 8 एडी निवासी मोहनराम पुत्र चंपराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिवादी ने बताया कि उसका भाई टीकमराम खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह पास की डिग्गी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






