Rajasthan Panchayat Election 2025: राजस्थान में पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू, परिसीमन रिपोर्ट तैयार; जल्द ही CM को सौंपी जाएगी
राजस्थान में पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मंत्रिस्तरीय समिति ने परिसीमन रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे जल्द मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा जाएगा। अगर प्रक्रिया तय समय में पूरी हो गई, तो दिसंबर 2025 में पंचायत और निकाय चुनाव साथ कराए जा सकते हैं।

Rajasthan Panchayat Election 2025: राजस्थान में पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू, परिसीमन रिपोर्ट तैयार; जल्द ही CM को सौंपी जाएगी
बीकानेर। राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के परिसीमन एवं पुनर्गठन को लेकर मंत्रिस्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। अधिकारी सूत्रों के अनुसार, यह रिपोर्ट जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दी जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत समिति को नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए 2,000 से 3,000 तक प्रस्ताव और पंचायत समितियों के लिए 115 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। समिति ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के पुनर्गठन के लिए सभी प्रस्तावों की गहन समीक्षा की है। राज्य सरकार ने परिसीमन और पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 4 जून की समय सीमा तय की थी, लेकिन यह समय सीमा चूक गई, जिसके कारण पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। Rajasthan Panchayat Election 2025
मंत्री गहलोत ने दिए थे संकेत
इससे हले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया था कि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने संकेत दिया कि यदि प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ती है तो दिसंबर 2025 तक पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। यह कदम 'वन स्टेट-वन इलेक्शन' की तर्ज पर उठाया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक और आर्थिक संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके।
जनता का इंतजार और हाईकोर्ट की टिप्पणी
बता दें, राजस्थान में पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर लंबे समय से अनिश्चितता का माहौल है। प्रदेश की जनता इन चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है। परिसीमन और पुनर्गठन की प्रक्रिया के कारण इन चुनावों में देरी हो रही है। वर्तमान में प्रदेश की 6,500 से अधिक ग्राम पंचायतों और 50 से ज्यादा नगर निकायों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। Rajasthan Panchayat Election 2025
जनवरी पंचायतों का कार्यकाल खत्म
बताते चलें कि जनवरी 2025 में पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार ने सरपंचों को प्रशासक नियुक्त किया था, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने भी इस देरी पर सवाल उठाए हैं और सरकार तथा राज्य निर्वाचन आयोग से पूछा था कि इन चुनावों को कब तक कराया जाएगा। अप्रैल में दाखिल एक शपथपत्र में सरकार ने दावा किया था कि मई-जून तक परिसीमन और पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद चुनाव की तारीखें घोषित की जाएंगी। हालांकि, यह प्रक्रिया अभी भी पूरी नहीं हुई है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है। Rajasthan Panchayat Election 2025
जानकारी के मुताबिक परिसीमन प्रक्रिया के तहत प्राप्त प्रस्तावों में नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के गठन के साथ-साथ मौजूदा ढांचे में बदलाव के सुझाव शामिल हैं। चर्चा है कि भजनलाल सरकार इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर चुनाव की तारीखें घोषित करना चाहती है।
What's Your Reaction?






