BIKANER COVID Update : बीकानेर में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव, अब तक 13 मामले आए सामने
BIKANER COVID Update : बीकानेर में कोरोना के मामलों का सिलसिला लगातार जारी है और गुरुवार को इसका एक नया मामला सामने आया है। चिकित्सा विभाग के अनुसार बीकानेर में इन नए मामलों से अब तक इसके मामलों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई। बीकानेर में शास्त्रीनगर में रहने वाली 41 वर्ष की महिला COVID पॉजिटिव आई है। इसे मिलाकर इस साल अब तक कोरोना के 13 केस आ चुके हैं। पीबीएम हॉस्पिटल की कोविड लैब में मंगलवार को 30 मरीजों के सैम्पल लिए गए थे, जिनमें 25 मरीज मेडिसिन विभाग के आउटडोर में दिखाने आए थे। सभी जुकाम, खांसी, बुखार से पीडि़त थे। शेष पांच मरीज विभिन्न वार्डों में भर्ती चल रहे हैं। इनकी रिपोर्ट बुवार को आई है। जानकारी के अनुसार इनमें दो मरीज ऐसे भी हैं, जो 13 जून की जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे।
खतूरिया कॉलोनी में रहने वाले दो भाइयों ने दोबारा जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों ही पहले से ही पॉजिटिव चल रहे थे। इसलिए इन्हें रिकॉर्ड में नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को नर्सिंग हास्टल में रहने वाली बीएससी नर्सिंग की एक छात्रा पॉजिटिव रिपोर्ट हुई थी। उसके संपर्क में आने वाली दो अन्य छात्राएं ठीक बताई जा रही हैं। पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार मरीज देरी से निगेटिव आते हैं। गंभीर और असाध्य रोगी लंबे समय तक पॉजिटिव रहते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को चिंताजनक नहीं माना है। भारत में कोविड का जेएन.1 वेरिएंट सबसे आम है।
जयपुर में 19 लोग आए पॉजिटिव
नए मामलों में सर्वाधिक 19 लोग जयपुर के हैं, जबकि उदयपुर के सात, जोधपुर के तीन, चित्तौड़गढ़ दो तथा अलवर, भरतपुर, चुरु, दौसा, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं सीकर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। इन नए मामलों में जोधपुर का केवल चार दिन का शिशु और जयपुर की एक महीने की बच्ची भी शामिल हैं।
दो मरीजों की हो चुकी है मौत
इस वर्ष कोरोना के अब तक सामने आए 583 मामलों में 336 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 245 अभी कोरोना से पीड़ित हैं। इस वर्ष अब तक दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 21 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इस वर्ष अब तक सर्वाधिक 364 कोरोना के मामले जयपुर में सामने आए हैं। अब तक सामने आए मामलों में एक मामला मध्यप्रदेश का रहने वाले व्यक्ति का शामिल है।