बीकानेर : पानी में तैरता मिला दो दिन से लापता व्यक्ति का शव

बीकानेर : पानी में तैरता मिला दो दिन से लापता व्यक्ति का शव
बीकानेर, 14 जून 2025: जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में घर से दो दिन से लापता व्यक्ति का शव पानी की डिग्गी में तैरता मिला। घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र के 3 पावली रोही में शनिवार सुबह की है। जहा एक खेत की डिग्गी में 38 वर्षीय सुभाष जाट का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, सुभाष पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह अचानक घर से गायब हो गया था, जिसके बाद उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शुक्रवार देर शाम परिजनों ने खाजूवाला थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने गांव के एक खेत में बनी डिग्गी में सुभाष का शव तैरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। खाजूवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को डिग्गी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






