बीकानेर में मानसून दोबारा सक्रिय: आज से शुरू होगा बारिश का दौर, देखे कैसा रहेगा इस महीने मौसम

बीकानेर में 2 जुलाई से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के चलते अगले सात दिन मॉनसून रहेगा सक्रिय, पहले सप्ताह में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है।

Jul 2, 2025 - 07:32
 0  105
बीकानेर में मानसून दोबारा सक्रिय: आज से शुरू होगा बारिश का दौर, देखे कैसा रहेगा इस महीने मौसम

बीकानेर में मानसून दोबारा सक्रिय: आज से शुरू होगा बारिश का दौर, देखे कैसा रहेगा इस महीने मौसम  

Monsoon in Bikaner : बीकानेर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बना मौसम तंत्र अब राजस्थान की ओर प्रभावी हो रहा है, जिससे 2 जुलाई से 7 जुलाई तक जिले के करीब 80% हिस्से में भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सप्ताह में सामान्य से ज्यादा, दूसरे में सामान्य बारिश, जबकि तीसरे और चौथे सप्ताह में बारिश की संभावना बेहद कम रहेगी। इससे दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।

बारिश के साथ मॉश्चर भी देगा परेशानी

बारिश के कारण वातावरण में नमी बढ़ेगी जिससे चिपचिपाहट और उमस परेशान कर सकती है। जून में जहां 29 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं केवल 15 मिमी दर्ज की गई।

बीकानेर में औसतन सालाना 304 मिमी बारिश होती है, जिसमें से करीब 240 मिमी मानसून सीजन में होती है। जुलाई सबसे अहम महीना माना जाता है।

तापमान और लू का हाल

इस साल लू के आसार बेहद कम हैं। पिछले 10 वर्षों में जुलाई में कभी लू नहीं चली। लेकिन मॉश्चर की अधिकता लोगों को ज्यादा परेशान करती है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में शुरू हुई बारिश से बीकानेर में भी संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को धूलभरी आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई और मौसम सुहाना हो गया। बीते 24 घंटे में रात का तापमान 29.6°C और दिन का तापमान 40.1°C दर्ज हुआ। अगले 7 दिनों तक बारिश के योग बने हुए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0