राजस्थान में मानसून की हुई जबरदस्त एंट्री, कल बीकानेर में दस्तक संभव, देखे IMD की भविष्यवाणी 

राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बुधवार, 18 जून 2025 को दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों से जोरदार एंट्री की। यह सामान्य तिथि (25 जून) से एक सप्ताह पहले हुआ, जो पिछले 25 वर्षों में 9वीं बार है जब मानसून ने तय समय से पहले दस्तक दी।

Jun 19, 2025 - 08:12
 0  331
राजस्थान में मानसून की हुई जबरदस्त एंट्री, कल बीकानेर में दस्तक संभव, देखे IMD की भविष्यवाणी 
Monsoon entry in Rajasthan

राजस्थान में मानसून की हुई जबरदस्त एंट्री, कल बीकानेर में दस्तक संभव, देखे IMD की भविष्यवाणी 

Monsoon entry in Rajasthan : राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बुधवार, 18 जून 2025 को दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों से जोरदार एंट्री की। यह सामान्य तिथि (25 जून) से एक सप्ताह पहले हुआ, जो पिछले 25 वर्षों में 9वीं बार है जब मानसून ने तय समय से पहले दस्तक दी। एक ही दिन में मानसून ने उदयपुर और कोटा संभाग के सभी 11 जिलों—उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूंबर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, कोटा, बूंदी, बारां, और झालावाड़—को कवर कर लिया। इसके अलावा, जोधपुर, अजमेर, और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी मानसून पहुंच गया।
 
गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को राजस्थान के मध्य व उत्तरी क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित रहा। साथ ही बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र हो गया है।
 
 
आज अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में ऑरेंज अलर्ट है। यहां अति भारी बारिश हो सकती है। बांंसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, स. माधोपुर, सिरोही, टोंक, पाली, उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट है।
 
राजस्थान में 60 प्रतिशत अधिक बारिश
 
राजस्थान में 1 से 18 जून तक सामान्य बारिश 20.52 मिमी रहती है। इस अवधि में अब तक 33.00 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 60.82 प्रतिशत अधिक है। इस बार बारिश का रिकॉर्ड बन सकता है। शुक्रवार को अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी है। इनके अलावा 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
मानसून एंट्री  होते ही एकाएक नमी बढ़ जाती है, बादलों की ऊंचाई घट जाती है। वायुमंडल के मध्य स्तरों में पूर्वी हवाएं स्थापित हो जाती हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0