Rajasthan Weather: अधिकांश राजस्थान में बारिश बन रही है आफत, लेकिन बीकानेर में इंतजार जारी

राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जबकि बीकानेर में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। जानिए किस जिले में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है और कहां आफत बनी बारिश।

Jul 3, 2025 - 10:10
 0  131
Rajasthan Weather: अधिकांश राजस्थान में बारिश बन रही है आफत, लेकिन बीकानेर में इंतजार जारी

Rajasthan Weather: अधिकांश राजस्थान में बारिश बन रही है आफत, लेकिन बीकानेर में इंतजार जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की बंपर बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीकानेर में अब तक बारिश का इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार शाम को हल्की बारिश से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन अभी भी पर्याप्त बारिश नहीं हुई है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर आज गुरुवार को लगभग पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के अन्य हिस्सों में आफत बनी बारिश

कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, पाली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, ब्यावर, झालावाड़ और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में करीब 13 इंच बारिश दर्ज की गई। भीलवाड़ा, पाली में 9 इंच तक पानी बरसा।

अजमेर में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कचहरी रोड पर पानी में वाहन फंस गए और कई गाड़ियाँ बह गईं। टोंक में बारिश के बीच शवयात्रा निकालनी पड़ी और झालावाड़ में शादी की रस्में घुटनों तक पानी में निभाई गईं।

रेस्क्यू और धार्मिक आयोजन

पाली के सोजत क्षेत्र में गुड़िया और लीलड़ी नदी में पानी भर गया है। लीलड़ी नदी में महिलाओं ने चुनरी चढ़ाई। वहीं, उदेशी कुआं गांव में पति-पत्नी 15 बकरियों सहित टापू पर फंस गए, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में अजमेर और भीलवाड़ा में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। बीकानेर में भी बादल छाए हुए हैं और जल्द ही अच्छी बारिश के संकेत मिल सकते हैं।

ताजा अपडेट

  • पाली, अजमेर, भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट
  • बीकानेर में बारिश का इंतजार जारी
  • कोटा, चित्तौड़गढ़, ब्यावर समेत कई जिलों में तेज बारिश
  • अजमेर में दीवार गिरने से एक की मौत
  • पाली में टापू पर फंसे दंपति को रेस्क्यू किया गया

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0