बीकानेर: डिग्गी में डूबने से किसान की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा

बीकानेर: डिग्गी में डूबने से किसान की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा
BIKANER NEWS

बीकानेर: डिग्गी में डूबने से किसान की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा

बीकानेर। रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 21 DOBB में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में किसान की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चक 3-4 आरएसएम (गोकुल) निवासी गणेशाराम मेघवाल पुत्र दुलाराम मेघवाल धीरेन्द्रसिंह के खेत में तीसरे हिस्से पर खेती करता था। सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने भाई राजुराम के साथ खेत में फव्वारा पाइपलाइन लगा रहा था। पाइपलाइन चालू करने के लिए डिग्गी के पास फुटवाल में पानी भरते समय उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गया।

राजुराम ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने तुरंत गणेशाराम को डिग्गी से बाहर निकाला और बज्जू उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाई राजुराम की सूचना पर रणजीतपुरा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह दुर्घटना खेत में काम करते समय पैर फिसलने से हुई है और इसमें किसी पर कोई संदेह नहीं है।
पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।