Bikaner Smart City : बीकानेर को मिलेगा स्मार्ट सिटी का तोहफ़ा, मिला 80 करोड़ रुपए का बजट, एक महीने में डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देशा

Dec 1, 2025 - 19:34
Dec 1, 2025 - 19:44
 0
Bikaner Smart City : बीकानेर को मिलेगा स्मार्ट सिटी का तोहफ़ा,  मिला 80 करोड़ रुपए का बजट, एक महीने में डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देशा
Bikaner Smart City

Bikaner Smart City : बीकानेर को मिलेगा स्मार्ट सिटी का तोहफ़ा,  मिला 80 करोड़ रुपए का बजट, एक महीने में डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देशा

Bikaner Smart City : मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025–26 के अंतर्गत बीकानेर को क्लीन एवं ग्रीन इको सिटी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। Bikaner Smart City योजना के तहत 80 करोड़ रुपए का बजट बीकानेर शहर के लिए स्वीकृत किया गया है। सोमवार को इस संबंध में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे दो दिनों के भीतर अपने-अपने प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। इस दौरान बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने जिला कलेक्टर को स्मार्ट सिटी से जुड़े विकास प्रस्ताव सौंपे, वहीं बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने भी अपने सुझाव भिजवाए।

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बनेगी कार्यकारी एजेंसी

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर को स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है। एजेंसी अगले एक महीने में डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करेगी। इसके लिए एजेंसी के अधिकारी दो दिन बाद बीकानेर पहुंचेंगे और संबंधित विभागों के साथ बैठक कर प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।

तीन साल में फेज वाइज होंगे कार्य

कलेक्टर वृष्णि ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत आगामी तीन वर्षों में फेज वाइज कार्य पूरे किए जाएंगे। इन कार्यों में—

  • हरित अवसंरचना एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना

  • इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के उपयोग को प्रोत्साहित करना

  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और वर्षा जल संचयन

  • सौर छतें एवं हरित गतिशीलता समाधान

  • मुख्य सड़कों और विरासत भवनों का संरक्षण

  • पारंपरिक जल संरचनाओं के साथ एकीकृत जल विरासत प्रणाली

  • अपशिष्ट से ऊर्जा और खाद उत्पादन सुविधाएं

  • जलभराव रोकने हेतु व्यापक जल निकासी नेटवर्क

  • शहरी लचीलापन बढ़ाने के लिए ब्लू-ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर विकास

  • प्रकृति आधारित शहरी नियोजन रूपरेखा तैयार करना शामिल हैं।


बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में विधायक जेठानंद व्यास, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, बिजली विभाग के एसई टीए सीताराम चौहान, पीएचईडी एसई बलवीर सिंह, रिको एआरएम मोहित सिंघल, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता विजय कुमार मीणा, सहायक अभियंता विक्रम बिश्नोई, आरयूआईडीपी अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन, सहायक अभियंता मनीष बिश्नोई समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।