बीकानेर: विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप
बीकानेर के छतरगढ़ में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया। पति समेत परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू।

बीकानेर: विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप, दहेज हत्या के आरोप में पति सहित परिवार के तीन सदस्यों पर मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूरतगढ़ निवासी बृजलाल कुम्हार ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी सुनीता की शादी 10 जुलाई 2019 को दामोलाई निवासी विकास कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से आरोपी विकास और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा दहेज की मांग को लेकर बार-बार परेशान किया जाता रहा।
गुरुवार की रात को विवाद के दौरान आरोपी पति विकास, ससुर कालूराम और सास माया देवी ने विवाहिता सुनीता की हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटका दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह पड़ोसियों को हुई, जिन्होंने परिवार को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बृजलाल की रिपोर्ट पर दहेज हत्या के तहत कार्रवाई करते हुए पति विकास कुमार, ससुर कालूराम और सास माया देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






