बीकानेर: चरण पादुका अभियान के तहत स्कूल बच्चों को जूते और स्टेशनरी किट का वितरण
बीकानेर: चरण पादुका अभियान के तहत स्कूल बच्चों को जूते और स्टेशनरी किट का वितरण
बीकानेर न्यूज़। आज दिनांक 29 नवंबर 2025 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाईया में डॉ, जितेन्द्र कुमार सोनी जी वर्तमान जिला कलेक्टर जयपुर के द्वारा चलाई गई मुहिम चरण पादुका अभियान तहत स्कूल के बच्चों को जूते एवं स्टेशनरी कीट का वितरण राधेश्याम सोनी तिलक नगर, बीकानेर द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री किशन दान चारण श्री शिवनारायण मौसूण नेमीचंद धुपढ गणेश भून त्रिलोक कुकरा संदीप मौसूण उपस्थित रहे। गत कई वर्षों से लगातार उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम अलग अलग में किया जाता हैं ।