पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फांसी का नाटक रच समाज को किया गुमराह
राजस्थान के जालोर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। आत्महत्या का नाटक करने के बाद पंचायत की पूछताछ में हुआ खौफनाक खुलासा। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार।

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फांसी का नाटक रच समाज को किया गुमराह
lover killed her husband: यूपी के चर्चित मेरठकांड की तर्ज पर राजस्थान के जालोर जिले में भी एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर फांसी का ड्रामा रच डाला। मामला सायला थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां 45 वर्षीय नरसा राम की मौत को पहले आत्महत्या बताया गया, लेकिन 3 दिन बाद पंचायत की पूछताछ में सच सामने आ गया।
पति ने रंगे हाथ पकड़ा, पत्नी ने रचा खूनी खेल
घटना 25 मई की रात की है। मृतक नरसा राम की पत्नी माफी देवी का सांवला राम नामक युवक से 6 साल से अवैध संबंध था। पति की गैरमौजूदगी में प्रेमी को रात में घर बुलाया जाता था। उसी रात अचानक नरसाराम घर पहुंचा और पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पहले लाठी से सिर पर मारा, फिर जहर दिया
पंचायत के सामने माफी देवी ने कबूल किया कि सांवला राम ने नरसा राम के सिर पर लाठी मारी जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे कीटनाशक जहर पिलाया गया। जब वह मृतप्राय हो गया तो दोनों ने उसके गले में रस्सी बांधकर शव को फांसी पर लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे।
परिजनों को हुआ शक, पंचायत में हुआ भंडाफोड़
26 मई को शव को दफन कर दिया गया, लेकिन परिजन और समाज के लोगों को मृतक के शरीर पर पड़े घाव देखकर शक हुआ। 28 मई को पंचायत बुलाई गई, जिसमें पूछताछ के दौरान माफी देवी ने सच उगल दिया। इसके बाद मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शव बाहर निकालकर दोबारा होगा पोस्टमार्टम
सायला थाना प्रभारी हुकमा राम के अनुसार, आरोपी पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। कोर्ट से अनुमति मिलने पर शव को बाहर निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक नरसाराम की दो मासूम बेटियां निकिता (4 साल) और बेबी (1.5 साल) हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।
What's Your Reaction?






