राजस्थान: निकाय और पंचायत चुनाव अब होंगे इस महीने में, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

Nov 14, 2025 - 11:29
 0  422
राजस्थान: निकाय और पंचायत चुनाव अब होंगे इस महीने में, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

राजस्थान: निकाय और पंचायत चुनाव अब होंगे इस महीने में, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

बीकानेर न्यूज़ ,जयपुर। राजस्थान में ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अब तस्वीर साफ होती जा रही है। शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनाव अब फरवरी नहीं, बल्कि मई 2026 में कराए जाने की तैयारी की जा रही है।
मंत्री खर्रा ने बताया कि राज्य सरकार और स्वायत्त शासन विभाग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के चलते फिलहाल चुनाव कराना संभव नहीं है।

सरकार की तैयारी पूरी, पर आयोग के कार्यक्रम से अटके चुनाव

खर्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने सितंबर तक अपने स्तर पर सभी जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए हैं।
नगर निकायों की सीमा विस्तार, वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी कर नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं।

मंत्री के अनुसार — “अब सरकार की ओर से ऐसा कोई कार्य शेष नहीं है जो चुनाव में रुकावट बने।” आरक्षण प्रक्रिया और SIR कार्यक्रम बना अड़चन का कारण

खर्रा ने बताया कि अब दो महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं शेष हैं — राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (OBC Commission) द्वारा निकायवार ओबीसी वर्ग के आंकड़े जुटाना, और आरक्षण तय होने के बाद वार्डों की लॉटरी निकालना। आयोग ने सितंबर तक सर्वे पूरा करने का भरोसा दिया था, जिसके आधार पर दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित थे,
लेकिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR कार्यक्रम घोषित किए जाने से यह संभव नहीं हो पाया। मंत्री ने कहा कि पुरानी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराना वैधानिक रूप से उचित नहीं होगा जयपुर महानगर का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि, “केवल जयपुर में ही करीब एक से डेढ़ लाख मतदाता सूची से नाम हट सकते हैं, इसलिए नई सूची का इंतजार जरूरी है।”

फरवरी तक पुनरीक्षण, मार्च-अप्रैल में परीक्षा, फिर मई में चुनाव संभव

खर्रा ने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया 15 फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद मार्च-अप्रैल में स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाएं होंगी, जिनमें शिक्षा विभाग का स्टाफ चुनावी ड्यूटी में नहीं लगाया जा सकेगा।
ऐसे में मई 2026 में चुनाव कराना सबसे व्यावहारिक और उपयुक्त समय रहेगा।

सरकार पूरी तरह तैयार मंत्री खर्रा ने स्पष्ट कहा “सरकार पूरी तरह तैयार है। जैसे ही निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम पूर्ण होगा, चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0