ट्रेन से गिरने पर महिला की मौत, अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित

ट्रेन से गिरने पर महिला की मौत, अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित
बीकानेर न्यूज़। नोखा कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन से गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से महिला को बागड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान आफताब पत्नी हाजिमुदीन (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मस्जिद चौक, नोखा की निवासी थी। बताया जा रहा है कि महिला किसी कारणवश ट्रेन से गिर गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
What's Your Reaction?






