राजस्थान में सवा साल में 35 हजार लोगों ने की एक अरब रुपए की बिजली चोरी, चौंक गए न, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राजस्थान में पिछले सवा साल में 35 हजार उपभोक्ताओं ने ₹100 करोड़ से ज्यादा की बिजली चोरी की। वसूली केवल 25% ही हुई। जानिए पूरी रिपोर्ट और बड़े खुलासे।

Jul 2, 2025 - 12:09
 0  182
राजस्थान में सवा साल में 35 हजार लोगों ने की एक अरब रुपए की बिजली चोरी, चौंक गए न, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राजस्थान में सवा साल में 35 हजार लोगों ने की एक अरब रुपए की बिजली चोरी, चौंक गए न, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राजस्थान में बिजली चोरी एक बड़ी चुनौती बन गई है। पिछले सवा साल में 35,217 उपभोक्ताओं ने कुल ₹102 करोड़ की बिजली चोरी की है। हैरानी की बात यह है कि इन मामलों में से महज एक चौथाई राशि ही वसूल की जा सकी है।

जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस विंग ने अकेले 12 जिलों में ये खुलासा किया है। इनमें से 31,193 मामले बिजली चोरी के और 4,024 मामलों में बिजली का दुरुपयोग पाया गया।

कई जगह पकड़ी गई बड़ी चोरी

  • जयपुर: स्टार मेटल मैसर्स इस्माइल रबड़ इंडस्ट्रीज में ₹1.48 करोड़ की चोरी
  • टोंक: 282 जगहों पर ₹1 करोड़ की चोरी
  • जयपुर-गट्टू हाईवे पर 41 ढाबों में ₹64 लाख की चोरी
  • भवानी मंडी, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अलवर, भिवाड़ी: 288 जगहों पर ₹83 लाख की चोरी
  • सिद्धार्थ डायग्नोस्टिक सेंटर: ₹20 लाख की चोरी
  • जेएनएम कॉलेज परिसर: ₹19 लाख की चोरी
  • होटल जय पैलेस: ₹17 लाख की चोरी

इंजीनियरों की लापरवाही?

चोरी के अधिकांश मामले ऐसे क्षेत्रों में हुए हैं, जहां ऑपरेशन व मेंटेनेंस इंजीनियर नियुक्त थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। जब विजिलेंस टीम ने छापा मारा तब जाकर मामले सामने आए।

ईमानदार उपभोक्ता भुगत रहे हैं कीमत

बिजली चोरी का भार टैरिफ में जुड़ता जा रहा है जिससे ईमानदार उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। वहीं डिस्कॉम्स को भी घाटा झेलना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1