बीकानेर: खेत की डिग्गी में डूबने से दो लोगों की मौत
बीकानेर जिले के खाजूवाला और छतरगढ़ थाना क्षेत्रों में खेत की डिग्गी में डूबने से दो लोगों की मौत, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर: खेत की डिग्गी में डूबने से दो लोगों की मौत
बीकानेर। जिले में खेतों में बनी डिग्गियों में डूबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटनाएं खाजूवाला और छतरगढ़ थाना क्षेत्रों से जुड़ी हैं।
पहली घटना खाजूवाला के चक 15 पीकेडी की है, जहां खेत में पानी लगाते समय एक युवक की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रशीद के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में गाने खां ने बताया कि उसका साला खेत में सिंचाई कर रहा था, तभी अचानक डिग्गी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र की है। वार्ड नंबर 10 निवासी शकरराम मेघवाल ने बताया कि उसका भाई मोटाराम सुबह पानी पी रहा था, उसी दौरान पैर फिसलने से वह खेत की डिग्गी में जा गिरा। पानी में डूबने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?






