राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 3 जिलों में आफत, बीकानेर में इंतजार

राजस्थान के जयपुर, टोंक और दौसा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जालोर-बाड़मेर में सड़कें बनीं दरिया, बीकानेर में मानसून का इंतजार जारी है। जानें बारिश से जुड़ी पूरी खबर।

Jul 4, 2025 - 08:33
 0  194
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 3 जिलों में आफत, बीकानेर में इंतजार

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 3 जिलों में आफत, बीकानेर में इंतजार

Monsoon in Bikaner: राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है। गुरुवार को जालोर, बाड़मेर और जोधपुर में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 4 जुलाई को जयपुर, टोंक और दौसा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और शेष राजस्थान (गंगानगर को छोड़कर) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश बनी आफत: हादसे और नुकसान

  • **ब्यावर (अजमेर)**: एनीकट में डूबने से 3 बच्चों की मौत
  • **भीलवाड़ा**: 3 लोग पानी में बहे, 2 शव मिले, 1 लापता
  • **बीसलपुर बांध**: 71 सेमी. गेज बढ़ा, टोंक को राहत

जालोर में सड़कें बनी दरिया

राज्य में सबसे ज्यादा 136 मिमी बारिश जालोर में दर्ज की गई। भीनमाल के पास रोपसी नदी पर बनी रपट पर एक ईको कार बह गई, जिसमें सवार युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया।

पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र में भील बेरी का झरना बहने लगा है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण बन गया।

बारिश के आंकड़े (मिमी में)

  • बाड़मेर (सिवाना): 75 मिमी
  • बालोतरा: 53 मिमी
  • पाली (बाली): 58 मिमी
  • फलोदी (लोहावट): 44 मिमी
  • जोधपुर (शेरगढ़): 58 मिमी
  • राजसमंद (खमनोर): 53 मिमी
  • सीकर (पलसाना): 40 मिमी
  • टोंक (निवाई): 42 मिमी

बीकानेर में अब भी इंतजार

राज्य के अन्य हिस्सों में जहां तेज बारिश हो रही है, वहीं बीकानेर में अभी तक मानसून की जोरदार दस्तक नहीं हुई है। लोगों को अब भी ठंडी हवाओं और राहत की प्रतीक्षा है।

मौसम विभाग की चेतावनी:

अगले 3-4 दिन पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।

Tags: Rajasthan Weather Alert, Jalore Rain, Jaipur Heavy Rain, Bikaner Monsoon, बारिश राजस्थान, Digeshwer Sen, Bikaner News

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0